Twitter Removes Blue Verified Badge : Elon Musk ने दिया झटका! बॉलीवुड, क्रिकेट समेत नेता-मंत्री के अकाउंट से गायब हुआ ब्लू टिक, देखें पूरी लिस्ट

Spread the love

 

 

नई दिल्ली। Twitter Removes Blue Verified Badge : ट्विटर ने बॉलीवुड से लेकर बड़े बड़े राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट का वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। जिसके बाद यह मुद्दा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। बताया जा रहा है कि जिन्हे भी पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू अकाउंट मिला हुआ था। उन अकाउंट की वेरिफाइड ब्लू टिक को हटाया जा रहा है।

Twitter Removes Blue Verified Badge : इस कार्यवाई में बॉलीवुड से लेकर कई सारे नेता और मंत्री भी शामिल है। फिल्म सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, और मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड टिक हट गया है।

ये सितारे भी है शामिल

Twitter Removes Blue Verified Badge : बॉलीवु़ड में ब्लू टिक कायम रहने वाले सेलेब्स में अनुपम खेर और सोनम कपूर तो वहीं साउथ में सू्र्या, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, नागार्जुन अक्कीनेनी, राणा दग्गुबती जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

Twitter Removes Blue Verified Badge : ट्विटर CEO एलॉन मस्क ने यह घोषणा की थी कि 20 अपील को सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। वहीँ अब इस सर्विसेस के लिए उन्हें हर महीने पैसे चुकाने होंगे। जिसके बाद ट्विटर एक्शन में आया और,. आज 21 अप्रेल को कई सेलिब्रिटी और हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।

 

 


Spread the love