फिर बदल गया Twitter का लोगो, नीली चिड़िया हुई फुर्र, URL में भी हुआ बदलाव…

Spread the love

नई दिल्ली। Twitter को अब X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo और नाम भी X कर दिया है। हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर पुराना लोगो ही नजर आ रहा है। ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने भी ट्वीट करके X नाम की जानकारी दी। Linda Yaccarino ने ट्वीट करके कहा, लाइक कैमरा, X. इसके साथ ही उन्होंने एक इमारत पर X Logo की लाइटिंग को मेंशन किया है।

इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं, जिनके वेलकम में ट्वीट करके मस्क ने बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

मस्क ने नई कंपनी का नाम ट्वीट कर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। उन्होंने X को प्रोफाइल पिक के रूप में सेट किया है जो वही फोटो है जिसे कल उन्होंने शेयर किया था। एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है और उनकी हर कंपनी में X वर्ड शामिल है। फिर चाहे SpaceX हो या Xai.

एलन मस्क ने कंपनी का लोगो और यूआरएल दोनों बदल दिया है। अब आपको twitter.com सर्च करने के बजाय X.com सर्च करना होगा। अगर आप किसी की प्रोफाइल सर्च करना चाहते हैं तो आपको इस फॉर्मेट में लिखना होगा- X.com/vidhannews. ये लिखते ही Vidhan न्यूज की ट्विटर (अब X) प्रोफाइल खुल जाएगी। एलन मस्क ने रविवार को कम्पनी के लोगो को बदलने की बात कही थी।

इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी जिसने उन्होंने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया X लोगो पोस्ट होता है तो वही कंपनी का नया लोगो हो जाएगा। कल देर शाम ही मस्क ने एक वीडियो प्रोफाइल पर पिन की थी जो उन्हें पसंद आई थी। अब इसी वीडियो से उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक ली है और यही कंपनी का नया लोगो हो सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *