Live Khabar 24x7

राजेश ज्वेलरी शॉप में डैकती के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 70 लाख का माल बरमाद

October 9, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रामानुजगंज : बलरामपुर जिले में राजेश ज्वेलरी शॉप में डैकती मामले में फरार चल दो और आरोपी दबोचे गए है। जिनके पास से 70 लाख रुपए के जेवरात और 10 हजार रुपए नगदी बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। आरोपियों ने 11 सितंबर को दिनदहाड़े लूटकांड को अंजाम दिया था। इससे पहले 3 अक्टूबर को पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में फरार दो आरोपियों को भी दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.354 किलोग्राम सोना और 1.058 किलोग्राम चांदी, एक नग देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। एसपी के मुताबिक इस मामले में अगर कोई अन्य भी संलिप्त होंगे तो कड़ियों को जोड़ते हुए उन्हें भी पकड़ा जाएगा।

बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दिल्ली, पंजाब, बिहार सहित अन्य राज्यों में दबिश देकर डकैती कांड के मुख्य सरगना सोनू सोनी, मोनू सोनी ( उर्फ बुकी गैंग का हेड ), मामा अरविंद सोनी, सोनू की गर्लफ्रेंड सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार था। उनके निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात सहित 2 करोड़ 40 माल मशरूका बरामद किया है।

 

RELATED POSTS

View all

view all