बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया से दो छात्राओं की मौत, 187 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Spread the love

 

बीजापुर। बीजापुर जिला पिछले कुछ दिनों से मलेरिया की गिरफ्त में है। दरअसल, गंगालूर पोटा केबिन सहित बीजापुर ब्लॉक के आश्रमों में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव मिले है। क्षेत्र में इस बिमारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों की नींद उड़ा कर रख दी है। तीन दिनों में मलेरिया से दो मासूमों ने जान गवां दी है। वहीं गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बच्चों का ईलाज चल रहा है। जिलेभर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

जानकारी के मुताबिक, गंगालूर पोटा केबिन सहित बीजापुर ब्लॉक के आश्रमों में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव है। भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुडा स्थित कन्या आवासीय पोटाकेबिन में पढ़ने वाली दूसरी कक्षा की छात्रा दीक्षिका की मलेरिया से मौत हो गई। जिसके बाद बाद अब तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक और छात्रा की मौत मलेरिया से हो गई है। छात्रा को शनिवार को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कलेक्टर, सीएमएचओ व डीएमसी ने छात्रा की तबियत सुनकर उसे देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि आश्रमों में मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव नहीं हुआ। वहीं हेल्थ कैंप भी न ही लगे हैं। जिले भर में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई है। CMHO डॉ Br पुजारी ने इसकी पुष्टि की है।


Spread the love