Live Khabar 24x7

टेस्ट ड्राइव के बहाने Thar लेकर दो नाबालिग फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर एक को दबोचा

March 20, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

जगदलपुर। गोलमाल रिटर्न्स मूवी की तरह जगदलपुर में टेस्ट ड्राइव के बहाने महिन्द्रा थार गाड़ी की चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बस्तर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन को जप्त कर एक नाबालिग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

बताया जा रहा है कि थार वाहन को टेस्ट ड्राइव लेने के नाम से नाबालिग गाड़ी लेकर भाग निकले वाहन लेकर भागने वाले दोनों नाबालिग लड़के हैं. घटना की सूचना पर परपा थाने की पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर महिन्द्रा थार गाड़ी को एक घण्टे के अन्दर ढूंढ निकाला.

बेहद फिल्मी अंदाज में नई वाहन को चोरी करने का प्रयास नाबालिगों ने किया. पहले नाबालिगों ने वाहन खरीदने और टेस्ट ड्राइव के लिये कर्मचारियों को ग्राम तोकापाल में बुलाया. इस दौरान ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा में वाहन रूकवाकर नाबालिगों ने कर्मचारियों को वीडियो बनाने को कहा. कर्मचारी वीडियो बनाते रह गये और नाबालिग थार वाहन को चोरी की नियत से लेकर फरार हो गए.

विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा चोरी की महिन्द्रा थार गाड़ी तोकापाल के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में लेकर घूमते रहे. पुलिस ने ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा में वाहन जप्त कर लिया, लेकिन पुलिस को देख दोनों नाबालिग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बाद में मोबाइल फोन ट्रेस कर एक नाबालिग को पकड़ लिया, दूसरे की तलाश जारी है.

 

RELATED POSTS

View all

view all