मलेशिया में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां नौ सेना के अभ्यास के दौरान दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों हेलीकॉप्टर में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए रिहर्सल कर रहे थे। इस पूरी दुर्घटना का लाइव फुटेज भी सामने आया है। जिसमें हेलीकॉप्टर टकराने के बाद नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं।
Read More : Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण की वोटिंग पर सचिन पायलट उत्साहित, रायपुर में बोले – ‘साउथ से साफ, नॉर्थ से हाफ होने जा रही भाजपा’
यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह 9ः32 बजे हुआ। मलेशिया के पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान हवा में दो हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकरा गए।
इस मामले में मलेशिया की नौसेना ने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 10 लोग मारे गए। सभी 10 लोग चालक दल के सदस्य थे। नौसेना ने बताया कि सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया।
देखिए वीडियो-
Military helicopters collide in Malaysia
SOURCE: HOF @BoGoAZ5 pic.twitter.com/OAgceMCong
— The Gary & Dino Show (@garyanddino) April 23, 2024