Live Khabar 24x7

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जज की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने नामों पर लगाई मुहर

July 31, 2024 | by Nitesh Sharma

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की गई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अधिवक्ता बिभु दत्ता गुरु और अधिवक्ता अमितेन्द्र किशोर प्रसाद के नाम पर हर लगा दी है। बता दें कि 21 फरवरी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अपने दो वरिष्ठतम सहयोगियों के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद इन अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश कॉलेजियम से की थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने इस सिफारिश पर सहमति जताई है।

न्याय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेजियम ने अधिवक्ता बिभू दत्ता गुरु और अधिवक्ता अमितेंद्र किशोर प्रसाद को उनकी उम्र और बार में ख्याति को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने के लिए उपयुक्त माना है। गौरतलब है कि अभी मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 15 जज नियुक्त हैं, लेकिन दो नए जजों की नियुक्ति के बाद ये संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all