Live Khabar 24x7

पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत भागे दो चोर, एसपी ने ASI और आरक्षक को किया सस्पेंड

September 2, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जशपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस कस्टडी से दो चोर हथकड़ी समेत ही भाग निकले। इसके बाद एसपी शशिमोहन सिंह एक्शन में आई। एसपी ने लापरवाही बरतने वाले ASI राजेश यादव, आरक्षक अशोक एक्का को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक और एक नगर सैनिक को लाइन अटैच कर दिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

जिले के कांसाबेल पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। चोरी करने के आरोप में इन तीन 3 लोगों को पुलिस ने रविवार 1 सितंबर को शाम के समय अरेस्‍ट किया था। इन आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने पुलिस लेकर जा रही थी।

तीनों चोरों को पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गांव सरईटोला पुलिस के द्वारा ले जाया जा रहा था। इसी बीच करौंदा का जंगल आया। जहां दो चोर मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं एक चोर को हथकड़ी लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

RELATED POSTS

View all

view all