बाबा का फोटो लगाकर साधना कर रहे परिवार के दो युवकों की मौत, चार लोगों की बिगड़ी हालत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में अंधविश्वास के चलते दो लोगों की मौत हो गई। यहां अंधविश्वास के चलते दो युवक की मौत हो गई है। और परिवार के चार सदस्यों की हालात गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवकों के शवों का पीएम आज होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात परिवार के 6 लोग एक बाबा का फोटो लेकर साधना कर रहे थे। इसी दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई वहीं परिवार के अन्य 4 सदस्य की मानसिक स्थिति भी खराब को गई है। परिवार के लोग कई दिनों से खाली पेट साधना कर रहे थे और खुद को घर में बंद कर रखा था। जबकि परिवार के अन्य चार सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती परिवार के दो सदस्य विक्षितों की तरह हरकत कर रहे हैं। यह पूरा मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव का है।


Spread the love