वॉशिंगटन डी. सी.। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी संक्रमित हो गई हैं। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दे कि जो बाइडन G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने के तैयारी कर चुके हैं। पत्नी की संक्रमित होने पर उनका भी कोविड-19 टेस्ट किया गया। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति की नियमित जांच की जाएगी और लक्षणों के लिए उनकी निगरानी की जाएगी। हालांकि इस घटना के बाद G-20 में वे भारत आएंगे या नहीं इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया हैं।