Live Khabar 24x7

UAE Hindu Mandir Inauguration : युएई के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे PM मोदी…

February 14, 2024 | by livekhabar24x7.com

दुबई। UAE Hindu Mandir Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित अबूधाबी (UAE) के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने पहुंच गए है। यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है। 27 एकड़ में बना 108 फुट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है।

यह मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है। मंदिर उद्घाटन के लिए पीएम मोदी मंदिर परिसर में मौजूद हैं।

Read More : तिरंगे के रंग में रंगा Burj Khalifa, PM मोदी का UAE में किया गया भव्य स्वागत, देखें Video…

PM मोदी ने किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दस वर्षों में यूएई की ये मेरी सातवीं यात्रा है। यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आज भी मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे। उनकी गर्मजोशी वही थी, उनका अपनापन वही था। यही बात उन्हें खास बना देती है।

उन्‍होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमें भी चार बार भारत में उनका स्वागत करने का अवसर मिला। कुछ दिन पहले ही वो गुजरात आए थे। तब, वहां लाखों लोग उनका आभार व्यक्त करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए थे। वो जिस तरह यूएई में आप सभी का ध्यान रख रहे हैं, वो जिस तरह आपके हितों की चिंता करते हैं। वैसा कम ही देखने को मिलता है। इसलिए उन्हें धन्यवाद बोलने के लिए वो सारे लोग घरों से बाहर निकल आए।”

RELATED POSTS

View all

view all