Live Khabar 24x7

HUSTLE 03 के विनर बने उदय पांधी, Bassick को चुना गया फर्स्ट रनर-अप

December 25, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

HUSTLE 03 : नई दिल्ली। भारत के एकलौटे रैप टीवी शो हसल शून्य 3 रिप्रेजेंट का विजेता उदय पांधी बन गए है। ग्रैंड फिनाले में उदय पांधी ने बैसिक और 100 आरबीएच को पीछे छोड़ ट्रॉफी पर कब्जा किया। दिल्ली के उदय पांधी 18 साल के हैं। इस पूरे सीजन में उदय की बेजोड़ रैप सिंगिंग ने बादशाह से लेकर रफ्तार जैसे दिग्‍गजों को भी दंग कर दिया था।

ट्रॉफी के उदय को 10 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है। इसके साथ ही ढाई लाख रुपये के स्पॉन्सर्ड प्राइज भी मिले हैं। उदय शो में सबसे कम उम्र के रैपर थे। उन्‍हें ‘बैटल रैप’ के लिए जाना जाता है। उदय बीते 9 साल से देश की राजधानी दिल्ली में रैप कर रहे हैं।

‘हसल 03’ के ग्रैंड फिनाले में उदय पांधी के साथ झांसी के बैसिक और 100 आरबीएच भी थे। तीनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। आख‍िर में बासिक को फर्स्ट रनर-अप चुना गया, जबकि अमरावती 100 आरबीएच सेकेंड रनर-अप बने। शो के फर्स्‍ट रनर-अप बासिक 22 साल के हैं। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कुल 6 फाइनलिस्ट शामिल हुए थे।

जीत के बाद बोले उदय- मैं बहुत भाग्‍यशाली रहा

अपनी जीत से उदय पांधी बेहद उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने विनर बनने के बाद कहा, ‘एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट मेरे लिए एक मंच से कहीं अधिक रहा है। यह मेरे लिए सीखने, कड़ी मेहनत करने और अपनी सिंगिंग और राइटिंग में नए प्रयोग करने का बड़ा मौका भी रहा है। मैं आज खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अपनी सीमाओं को पार करने, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने और एक कलाकार के रूप में खुद को आगे बढ़ाने का मौका मिला। मेरे स्क्वाड बॉस, डी एमसी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। यह ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक सपने जैसा है।’

बादशाह बोले- उदय की जीत से बहुत खुश हूं

शो के मेंटॉर रैपर और सिंगर बादशाह भी उदय की जीत से बेहद खुश नजर आए। उन्‍होंने कहा, ‘MTV Hustle 03 Repretent के मंच पर हम एक विरासत गढ़ रहे हैं। मैं उदय को जीतते हुए देखकर सचमुच खुश हूं। वह इसका हकदार है। मुझे लगता है कि बाकी के भी जो कंटेस्‍टेंट इस शो का हिस्‍सा बने हैं, वो सभी बेहतरीन हैं। उन्हें मैं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

Dee MC स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा थे उदय पांधी

उदय पांधी शो में डी एमसी के स्क्वाड का हिस्‍सा थे। ऐसे में अपनी टीम की जीत से Dee MC भी बेहद रोमांचित हैं। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे उदय पर बहुत गर्व है। मैं बेहद खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई! मुझे लगता है कि वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं! उदय का भोलापन, उसका कॉन्‍फ‍िडेंस और जुनून उसकी सबसे बड़ी ताकत है।’

RELATED POSTS

View all

view all