UEFA Champions League : Man City ने 6 साल की चैंपियन रही Bayern Munich को किया बाहर, सेमी फाइनल में बनाई जगह

Spread the love

 

 

नई दिल्ली। UEFA Champions League : UEFA चैम्पियंस लीग (UEFA Champions League) के कल रात के मुकाबले में इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। मैनचेस्टर ने 6 बार की चैम्पियन रही बायर्न म्यूनिख को बाहर कर दिया है। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां एक मैनचेस्टर ने 57वे मिनट में गोल किया, वहीं अकांजी की गलती की वजह से बायर्न ने गोल करने में सफल रही।

UEFA Champions League : बायर्न के होमग्राउंड एलियांज एरीना में क्वार्टर फाइनल 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस मुकाबले से पहले सिटी ने पिछले हफ्ते पहले लेग में 3-0 से जीता था। जिससे दो मुकाबलों के स्कोर को जोड़कर सिटी 4-1 से क्वार्टर फाइनल को जीतने में सफल रहा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

UEFA Champions League : बता दें कि मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची चुकी है। इस बार वह चौथी बार सेमीफाइनल खेलेने के लिए उतरेगी। लगातार दूसरे साल रियल और सिटी के बीच सेमीफाइनल मैच होगा। वहीं इस बार पेप गॉर्डियोला की टीम पिछले सीजन में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।


Spread the love