Ujjain Rape Case : उज्जैन रेप के आरोपी ने की घटनास्थल से भागने की कोशिश, गिरने से पैर में आई चोट

Spread the love

 

उज्जैन। Ujjain Rape Case : नाबालिग से हुए रेप केस मामलें में आज पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस की पकड़ से भागने की कोशिश की। जिसमें वह असफल रहा और टक्कर लगने से वह गिर गया और घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कथित पुलिस ने इस ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. इसकी पहचान भारत सोनी के रूप में हुई है। फिलहाल घायल हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के लिए 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था।

इस घटना पर महाकाल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अजय वर्मा का बयान भी आया है। वह बोले कि आरोपी को साइबर क्राइम टीम की मदद से पकड़ा गया है। आज हम लोग आरोपी को उस घटनास्थल पर लेकर गए थे जहां दुष्कर्म हुआ था। वहां जब पुलिस अपने काम में लगी थी तब आरोपी ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसका पीछा किया। आगे आरोपी टक्कर लगने की वजह से गिर गया। वहीं हमारे दो पुलिसवाले भी जख्मी हो गए हैं।

मामलें में शुरू हुई राजनीती

मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी मामले को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को घेरा है। वहीं उज्जैन की वारदात पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भी एक्शन में आ गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि सबसे दुखद बात ये है कि बच्ची घंटों मदद मांगती रही लेकिन कोई मदद को सामने नहीं आया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *