लाहौर। पकिस्तान के लाहौर में रविवार को अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलवारों ने एक के बाद एक गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या में अमीर शामिल था। उसने आईएसआई के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था।
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपनी कार से कहीं जा रहा था। बता दें कि उसने भारतीय नागरिक सरबजीत की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। उसने आईएसआई के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था।