नई दिल्ली। Uniform Civil Code : देशभर में इन दिनों यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) की चर्चा गर्म है। इस बीच मुख्यमंत्री ने बड़ी जानकारी दी है। इसके लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया जा चुका है। सरकार की ओर जानकारी दी गई कि हमने सबसे पहला फैसला ही समान नागरिक सहिंता का लिया था।
इसके लिए हमने कमेटी का गठन किया जिसमें लगभग 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों से बात कर कमेटी ने अपना संकलन किया है। हम इसे जल्द लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम ने जारी किया ट्वीट
"The committee formed to prepare the draft of the Uniform Civil Code has completed its work. Soon Uniform Civil Code will be implemented in Devbhoomi Uttarakhand," tweets CM Pushkar Singh Dhami. pic.twitter.com/bDfrCUjWEW
— ANI (@ANI) June 30, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रदेशवासियों से किये गये वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनायी यी समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि उत्तराखण्ड में UniformCivilCode लागू किया जाएगा। जय हिन्द, जय उत्तराखण्ड!