Union Budget 2024 : अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों के साथ जोड़ने के लिए बनेगी कमेटी, 1 लाख करोड़ रुपए का बनाया जाएगा कॉर्पस
February 1, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Union Budget 2024 : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतिरम बजट पेश किया है। जिसमें शिक्षा और रोजगार को लेकर किसी भी प्रकार की बड़ी घोषणा शामिल नहीं है। मुख्य तौर पर यह बजट चार सेक्टर यानी गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर फोकस रहा। वित्तमंत्री ने कहा कि जारी वित्त वर्ष में स्किल इंडिया ने 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी है।
7 नए IIT और 7 नए IIM खोले गए हैं। देश में 3 हजार नए ITI बनाए गए हैं। 16 IIITs और 390 यूनिवर्सिटीज का भी निर्माण किया गया है। वहीं, 10 साल में हायर एजुकेशन में 28% एनरोलमेंट बढ़े हैं।
बजट 2024 में शिक्षा और रोजगार को लेकर घोषणाएं :-
अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों के साथ जोड़ने के लिए कमेटी बनेगी।
1 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस यानी कोष बनाया जाएगा।
ये कॉर्पस 50 साल तक इंट्रेस्ट फ्री लोन प्रोवाइड करेगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि देश के युवा डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने की एस्पिरेशन रखते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार मौजूदा हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलेप करके नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
2023 में 8.07% रही बेरोजगारी दर
बेरोजगारी दर का मतलब है कि देश की वर्कफोर्स यानी क्वालिफाइड और काम करने के इच्छुक लोगों में से कितने प्रतिशत को रोजगार नहीं मिला।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक :
2023 में 15 वर्ष और उससे ज्यादा की उम्र वाले ग्रेजुएट्स के बीच बेरोजगारी 8.07% रही।
अक्टूबर 2023 में बेरोजगारी दर बीते 2 सालों में सबसे ज्यादा 10.01% तक पहुंच गई।
देखें बजट 2024 की प्रमुख बातें :-
पीएम स्वनिधि से 18 लाख वेंडर्स को मदद की गई है।
किसान सम्मान निधि और पीएम फसल योजना से अन्नदता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया। 11.8 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
देश में 3000 नए आईटीआईआई खोले गए।
1.40 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया की ट्रेनिंग दी गई है।
15 नए AIIMS और 390 नए विश्वविद्यालय बनाए गए हैं।
आम आदमी की आय 50 प्रतिशत बढ़ी है।
पीएम आवास योजना के कारण 70 प्रतिशत घर की मालकिन महिलाएं बन गई हैं।
सरकार ने अब तक 3 करोड़ घर बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल किया है। इस योजना के तहत अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाएंगे।
उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28 फीसदी बढ़ी गई है।
1361 नई मंडियां जोड़ी गईं है।
देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 149 हो गई है। टियर 2 और टियर 3 पर खास फोकस है।
नमो भारत और मेट्रो ट्रेन पर फोकस होगा।
देश में नए मेडिकल खोले जाएंगे।
पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोरल लगाए जाएंगे।
एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए 3 नए कोरिडोर शुरू किए जाएंगे।
कोयला गैसीफिकेशन से नेचुरल गैस का आयात घाटाया जाएगा।
RELATED POSTS
View all