Union Budget : मोदी 3.0 के पहले बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा, हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का देगी लोन

Spread the love

 

नई दिल्ली। Union Budget : भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। उन्होंने बजट पर करीब 1 घंटे 23 मिनट का भाषण दिया। जिसमें कई वर्गों को साधने की कोशिश की गई है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की गई है। देश में ही हायर एजुकेशन के लिए सरकार 10 लाख रुपए तक का लोन देने की बड़ी घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने कहा, “घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा।”

हायर स्टडी को आसान बनाना सरकार का उद्देश्य- वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य देश भर के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है, ताकि वे वित्तीय बाधाओं के बिना अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा कर सकें और सरकार इसीलिए घरेलू संस्थानों में हायर स्टडी लेने वाले छात्रों को 10 लाख रुपए तक का लोन देगी।

शिक्षा के क्षेत्र को मिला इतना बजट

वित्त मंत्री ने अपने 7वें बजट में शिक्षा के क्षेत्र को 1.48 लाख करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा, रोजगार और स्किल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित करती है। यह पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। 2023 में केंद्र सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को 1,12,898.97 करोड़ रुपये आवंटित किए थे जो कि अब तक का सबसे अधिक आवंटन था, लेकिन इस बार सरकार ने उस आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है। जो शिक्षा मंत्रालय को दिया गया अब तक का सबसे अधिक आवंटन है। 2023 में रिलीज किए गए फंड में स्कूली शिक्षा विभाग को 68,804.85 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उच्च शिक्षा विभाग को 44,094.62 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे।


Spread the love