दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगा मंथन, लिए जा सकते है बड़े फैसले

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होगी। बता दें कि संसद में 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है जो 12 अगस्त तक चलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय बजट 2024 पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कई अन्य अहम मुद्दे जैसे NEET UG विवाद, अग्निवीर, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले, रेल हादसा और मणिपुर पर भी बैठक में चर्चाएं होने की सभावना है।

कैबिनेट बैठक में अग्निवीर और मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा आज इस लिए भी अहम होगी। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष ने ही में लोकसभा में इन मुद्दों पर सवाल खड़े किए थे। बता दें, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार के लिए अग्निवीर यूज एंड थ्रो है। जबकि मणिपुर हिंसा मामले पर लोकसभा में विपक्ष की तरफ से नारे लगाए गए थे।


Spread the love