केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari आएंगे रायपुर, इस कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ आएंगे। दरअसल, पहली बार छत्तीसगढ़ में इंडियन रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हो रहा है। रायपुर के पं दीनदयाल सभागृह और साइंस कॉलेज मैदान में 8 से 11 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न तरह की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इं​डोनेशिया समेत देश-विदेश के वैज्ञानिक, सड़क व पुल निर्माण से जुड़े इंजीनियरों समेत 5000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कार्क्रम के उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायपुर पहुंचेंगे।

बता दें कि चार दिन तक होने वाले इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रदर्शनी भी होगी और युवा इंजीनियरों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। एनआईटी, आईआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कालेजों के 60 स्टूडेंट्स को आईआरसी का मेंबर बनाया जाएगा। इस दौरान सड़क से संबंधित नवाचारों पर प्रजेंटेशन होंगे और उन पर चर्चा भी होगी। सेमिनार में सामने आए उपयोगी सुझावों पर अमल किया जायेगा।

अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पहले दिन छत्तीसगढ़ी, दूसरे दिन सुदेश भोसले, अनूप जलोटा और विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुति होगी। देश-विदेश से आए इंजीनियर्स को नवा रायपुर, जंगल सफारी, चंपारण, सिरपुर, बार नवापारा, गंगरेल, भोरमदेव, चित्रकोट, दंतेवाड़ा जैसे पर्यटन स्थलों पर भी ले जाने का कार्यक्रम है।

 


Spread the love