रायपुर। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू शपथ लेने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। दिल्ली से लौटने के बाद तोखन साहू ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा। हम सब मिलकर काम करेंगे।
Read More : CM साय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली समीक्षा बैठक, वर्षाजनित बीमारियों के रोकथाम, लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
तोखन साहू ने आगे कहा कि दिल्ली में सभी मंत्रियों की बैठक भी हुई है। सबका साथ सबका विकास भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है। इसी सिद्धांतों के अनुसार हम सब काम करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, बस्तर सांसद महेश कश्यम सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।