रायपुर। रेलवे कर्मचारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा के गुम होने की खबर मिली। जिसके बाद आरपीएफ की तीनों डिवीजन की टीम ने रेल मंत्रालय और कंट्रोल से मैसेज आने के बाद तत्काल मंत्री के रिश्तेदार की खोजबीन शुरु की, रायपुर से बिलासपुर के बीच आरपीएफ की स्काटिंग टीम ने उन्हें इंटरसिटी एक्सप्रेस से खोज निकाला और परिजन के सुपुर्द किया।
Read more : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, तो इनका बदला रूट, देखें लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर रेल मंत्रालय से एसईसीआर जोन बिलासपुर के कंट्रोल को सूचना मिली कि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के रिश्तेदार यात्रा के दौरान परिजन से बिछड़ गए। सूचना मिलते ही जोन के तीनों डिवीजन बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के आरपीएफ को जानकारी भेज दी गई। यात्री राजेश कुमार साहू 12442 नई दिल्ली से बिलासपुर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली से बिलासपुर तक सफर कर रहे थे।
ट्रेन के गोंदिया स्टेशन पहुंचने के बाद राजेश कुमार साहू किसी कारणवश उतर गए। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन से रवाना हो गई। ट्रेन में राजेश कुमार साहू के साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे। राजेश साहू के छूटते ही परिजन ने अपने रिश्तेदार केन्द्रीय मंत्री श्री साहू को यह जानकारी दी।