मुंबई। Urfi Javed Gets Death Threat : एक्ट्रेस उर्फी जावेद मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रही है। उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली हैं। बता दे कि कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भूल भुलैया के छोटा पंडित में नजर आई थी। अब उर्फी अदाकारा को छोटा पंडित वाला लुक कॉपी करने के बाद जान से मारने की धमकी मिली है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
उर्फी जावेद ने 29 अक्टूबर की शाम इंस्टाग्राम पर अपना हैलोवीन पार्टी लुक शेयर किया था, जिसमें वह ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने, चेहरे पर लाल कलर लगाए गले में फूलों की माला पहने और कानों में अगरबत्ती लगाई थी। अब अदाकारा को इस लुक को लेकर मेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया।
Read More : Urfi Javed Hottest Video : उर्फी जावेद ने सरेआम कैमरे के सामने बदले कपड़े, लोगों ने बंद कर ली आंखे, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
इसकी जानकारी खुद उर्फी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है और कैप्शन में लिखा, मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया।
एक शख्स ने उर्फी को मेल करके लिखा, जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। वहीं एक और शख्स ने मेल किया-हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। जी ले अपनी जिंदगी बीच चौराहे पर गोली मारेंगे।