USCIRF की रिपोर्ट पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, बताया पक्षपातपूर्ण और भ्रामक

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) की रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि USCIRF भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चिंतित नहीं है, बल्कि कुछ घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश करके भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

USCIRF की रिपोर्ट पर भारत की प्रतिक्रिया

USCIRF ने अपनी 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में भारत पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) पर खालिस्तान समर्थक आतंकियों की हत्या की साजिश रचने का संदेह जताया। रिपोर्ट में R&AW पर कड़े प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है।

रणधीर जायसवाल ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारत की बहुसांस्कृतिक और सहिष्णु समाज की छवि को धूमिल करने का एक सोचा-समझा प्रयास है। उन्होंने कहा कि USCIRF बार-बार कुछ घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है और भारत की वास्तविकता को नजरअंदाज करता है।

‘भारत की छवि खराब करने की कोशिश’

विदेश मंत्रालय ने USCIRF की रिपोर्ट को भारत विरोधी एजेंडा करार दिया। जायसवाल ने कहा कि भारत 140 करोड़ की आबादी वाला देश है, जहां विभिन्न धर्मों, जातियों और समुदायों के लोग मिलकर रहते हैं, लेकिन USCIRF इसे स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्टें भारत की लोकतांत्रिक और बहुलतावादी छवि को खराब नहीं कर सकतीं, बल्कि खुद USCIRF की मंशा पर सवाल खड़े करती हैं।

भारत ने USCIRF की सिफारिशों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एकतरफा और भ्रामक करार दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love