काम की खबर : 15 मई को रायपुर के इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, 50 हजार लोग होंगे प्रभावित

Spread the love

रायपुर। रायपुर में बुधवार 15 जनवरी शहर की 6 पानी टंकियों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। दरअसल नगर पालिका निगम रायपुर के फिल्टर प्लांट के पुराने प्लांट 47.5 एम.एल.डी. के रॉ वाटर पाइप लाइन का 1000 एम.एम. व्यास के न्यू 80 एम.एल.डी. के रॉ वाटर पाइप लाइन से इंटरकनेक्शन किया जाएगा। कनेक्शन का काम करने जल विभाग 10 घंटे का शटडाउन लेगा। इस दौरान 15 मई की शाम शहर की छह टंकियों से जल आपूर्ति नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार शहरवासी प्रभावित होंगे।

Read More : Gold-Silver Price Today : सोने खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी के भी चेक करें रेट्स

उक्त इंटरकनेक्शन कार्य करने के कारण न्यू 80 एम.एल.डी. और 47.5 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली टंकियों बैरन बाजार, बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर, और महापौर निवास टैंक नं. 04 से 15 मई 2024 को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नहीं होगी। 16 मई 2024 को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी।


Spread the love