Live Khabar 24x7

काम की खबर : रायपुर के इन क्षेत्रों में आज शाम नहीं होगा पानी सप्लाई, जानें वजह

September 26, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज लोगों को परेशानी का सामना पड़ेगा। दरअसल,फिलटर प्लांट फीडर और इंटेकवेल फीडर में आवश्यक विद्युत सुधार कार्य के चलते पानी सप्लाई बाधित रहेगी।

जानकारी अनुसार, 33 केवी इंटेकवेल और 11 केवी फिल्टर प्लांट फीडर में लाइन विस्तार और सुधार कार्य किया जाना है। इसके कारण 47.5 एमएलडी, 80 एमएलडी (पुराना और नया) और 150 एमएलडी प्लांट से जुड़े जलागारों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि, दिन में सुबह पानी की सप्लाई होगी, लेकिन शाम को टंकियों में पानी उपलब्ध न होने के कारण जलप्रदाय सेवा बाधित रहेगी। शहर के अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलापूर्ति पूर्ववत जारी रहेगी।

शहर के सभी 45 टंकियों में जल का भराव विद्युत प्रवाह 4 घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहने के कारण जल का भराव नहीं हो पाने से 26 सितंबर को इन टंकियों से संध्याकालीन नियमित जलआपूर्ति नहीं हो सकेगी। 27 सितंबर को सुबह से नियमित जलापूर्ति इन सभी टंकियों में होंगी।

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all