Uttarkashi : सिलक्यारा-बारकोट सुरंग में 41 मजदूर 17 दिनों तक फंसे रहें। इन मजदूरों को कल (मंगलवार) शाम सही सलामत बाहर निकाला गया।फिलहाल सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे की चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉक्टरों की सिफारिश के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। धामी ने आगे कहा ‘चूंकि फंसे हुए श्रमिक अभी बहुत ही असामान्य माहौल से बाहर आए हैं, इसलिए उन्हें अभी निगरानी में रखा जाएगा और डॉक्टरों की सिफारिशों के आधार पर हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे।’
इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने बचाए गए प्रत्येक मजदूर को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘हमारे प्रत्येक श्रमिक भाई के लिए, हमने उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रत्येक को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। हम बुधवार को चेक सौंप देंगे। हम NHIDCL से उन्हें 15 दिनों की सवैतनिक छुट्टी देने का भी अनुरोध करेंगे ताकि वे अपने घर वापस जा सकें।’