उत्तरकाशी। Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में पिछले 16 दिनों से फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए महज 2 से 3 मीटर की दूरी ही बची है। किसी भी क्षण ड्रिलिंग पूरी हो सकती है। मजदूरों को जल्दी ही अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाने का भी काम पूरा हो गया है।
Read More : Sehore Borewell Rescue Update : डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा, 40 घंटे पहले ही हो चुकी थी सृष्टि की मौत,
अमेरिकी ऑगर मशीन फेल होने के बाद अब मैनुअली ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है। रैट माइनर्स मलबे में खुदाई का काम में लगातार लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अब महज 2 से 3 मीटर की खुदाई का काम ही बचा है। अब किसी भी वक्त खुशखबरी आ सकती है।
पीएम मोदी ने सीएम से फोन पर लिया अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोबारा फोन कर सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।