Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया नौ वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, इन 11 प्रदेशों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Spread the love

नई दिल्ली। Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं। पीएम मोदी दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की दो सेवाओं सहित नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मार्गों के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है। उन्होंने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है।

लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में रेल मंत्री बनने की होड़ होती थी और ये कहा जाता था कि जो रेल मंत्री जिस राज्य से होता था, केवल उस राज्य में ज्यादा नई ट्रेनें चलेंगी। पीएम ने कहा कि अब वो जमाना बीत गया है और अब केवल घोषणाएं ही नहीं होती, नई ट्रेनें ट्रैक पर चलती भी दिखती हैं।

इन राज्यों को मिला लाभ

  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • आंध्र प्रदेश
  • कर्नाटक
  • बिहार
  • पश्चिम बंगाल
  • केरल
  • ओडिशा
  • झारखंड
  • गुजरात

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *