Vastu Tips : धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें! वास्तु पर पड़ता हैं बुरा प्रभाव!

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Vastu Tips : देशभर में 29 अक्टूबर को धनतेरस अर्थात धन त्रयोदशी मनाई जाती है। यह त्योहार देवताओं के वैद्य धनवंतरी देवता के अवतरण के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी और देवताओं के चिकित्सक धन्वंतरि की विशेष कृपा संपूर्ण पृथ्वी पर बरसती है। इस लोग नै वस्तुओं की खरीददारी करते हैं ,लेकिन कुछ लोग जानें-अनजाने में कई ऐसी वस्तुओं की खरीददारी कर लेते हैं जिससे वास्तु पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि धनतेरस में खरीदना चाहिए और क्या नहीं ?

इन चीजों की करें खरीददारी

मुख्य द्वार की सजावट का सामान
धनतेरस के दिन यदि आप अपने घर के संपूर्ण वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को अपने घर के मुख्य द्वार अर्थात आपके घर में ऊर्जा के आगमन के द्वार को सजाना होगा। आप अपने घर के मुख्य द्वार को सजाने के लिए ताजे फूलों की तोरण, आम के पत्ते, कृत्रिम तोरण इत्यादि खरीद कर ला सकते हैं।

फिटकरी
फिटकरी एक प्राकृतिक औषधी है और वास्तु दोष को दूर करने वाला महत्त्वपूर्ण तत्व भी। वास्तु शास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन यदि आप फिटकरी खरीद कर लाते हैं और इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लाल कपड़े में बांधकर रख देते हैं तो ऐसे में आपके घर के मुख्य दरवाजे से घर के भीतर आने वाली संपूर्ण ऊर्जा शुद्ध रूप से अंदर आएगी।

दिए , लैंप
वास्तु शास्त्र में पर्याप्त रोशनी अथवा उजाले का अत्यधिक महत्व माना जाता है । ऐसे में धनतेरस के दिन यदि आप अपने घर में दिए अथवा लैंप को खरीद कर लाते हैं और इन्हें घर के हर कोने में रख कर जलाते हैं तो यह आपके घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष को दूर कर सकता है।

सूर्य की मूर्ति अथवा तस्वीर
प्राचीन सभ्यता के अनुसार सूर्य का प्रकाश मानव जाति के लिए बहुमूल्य धन माना जाता है। ऐसे में धन त्रयोदशी के दिन यदि आप सूर्य की तस्वीर अथवा सूर्य देवता की मूर्ति घर पर लाते हैं और इसे अपने घर में पूर्व दिशा की ओर स्थापित करते हैं तो, यह आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा हर लेती है।

गोमती चक्र
गोमती चक्र एक ऐसी प्राकृतिक वस्तु है जिसे घर में रखने पर आपके घर से सारी बीमारियां और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। धनतेरस के दिन आप घर में 2 या 5 गोमती चक्र लाकर सफेद कपड़े में सिलकर इसे घर के मुख्य द्वार के ऊपर टांग सकते हैं, जिससे आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

सफेद कौड़ियां
धनतेरस के दिन आप 11 या 21 सफेद कौड़ियां लाकर अपने घर के अग्नि कोण में रख सकते हैं । आग्नेय कोण में रखी यह कौड़ियां आपके घर के वातावरण को सदैव शुद्ध बनाकर रखती हैं जिससे घर से क्लेश और कलह का वातावरण सदा के लिए समाप्त हो जाता है।

सोना, चांदी, तांबे, अथवा पीतल के बर्तन
धनतेरस के दिन आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु सोना, चांदी, तांबे, अथवा पीतल के बर्तन भी खरीद सकते हैं । यह धातुएं ऐश्वर्य और धन-धान्य का प्रतीक होती हैं । वास्तु शास्त्र के अनुसार इन धातुओं की वस्तुओं को घर पर लाने से आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और घर में सदैव ऐश्वर्य और संपन्नता बनी रहती है।

झाड़ू
धनतेरस के दिन आप अपने घर में झाड़ू खरीद कर ला सकते हैं। इस दिन फूल झाड़ू खरीदने का विशेष विधान माना जाता है ।

कुबेर यंत्र
धनतेरस के दिन आप अपने घर में कुबेर यंत्र खरीद कर भी स्थापित कर सकते हैं। कुबेर यंत्र खरीदने से आपके घर के सभी आर्थिक दोष दूर हो जाते हैं और घर का सुख सौभाग्य बढ़ता है । घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए कुबेर यंत्र को खरीद कर आप घर की उत्तरी दीवार पर लगा सकते हैं। ऐसे में यह यंत्र आपके घर के समस्त वास्तु दोष को दूर करता है।

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति
धनतेरस के दिन आप अपने घर में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति भी खरीद कर ला सकते हैं । यह मूर्ति यदि सोने, चांदी अथवा पीतल की होती है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। अन्यथा आप भगवान की मिट्टी की मूर्ति अथवा तस्वीर भी ला सकते हैं ।

इन चीजों को खरीदने से करें परहेज
धनतेरस के दिन यदि आप अपने घर की सुख समृद्धि बरकरार रखना चाहते हैं और वास्तु दोष को घर में आने से रोकना चाहते हैं तो नुकीली वस्तुएं, लोहे से बनी वस्तुएं, काले रंग की वस्तुएं, नकली आभूषण इत्यादि नहीं खरीदना चाहिए । इन वस्तुओं को घर में लाने की वजह से आपके घर का वास्तु बिगड़ सकता है और घर पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है।

यह लेख इंटरनेट पर मिली जानकारियों पर आधारित हैं। livekhabar24x7 इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं।


Spread the love