Veteran Film Director Dies : दिग्गज फिल्म निर्देशक केजी जॉर्ज ने दुनिया को कहा अलविदा, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Spread the love

 

नई दिल्ली। Veteran Film Director Dies : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। दिग्गज फिल्म निर्माता केजी जॉर्ज ने आज दुनिया को अलिवदा कह दिया है। उन्होंने 77 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। रविवार को कक्कनाड के एक वृद्धाश्रम में उनका निधन हुआ। फिलहाल उनकी मौत की वजह स्ट्रोक बताया जा रहा हैं। केजी जॉर्ज के निधन से उनके परिवार में मातम छा गया है, वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।

उनकी आखिरी डायरेक्टेड फिल्म 1998 की इलावनकोट देसम रही। चर्चित फिल्मों के नामों को देखें तो पंचवदिपालम, इराकल, यवनिका, एडम्स रिब और लेखाज डेथ इन ए फ्लैशबैक हैं। उन्होंने स्वप्नदानम, अक्कटाड, कोलामल, मेला, इराला, यवनिका, लेखाज डेथ ए फ्लैशबैक एडम्स रिब, बिहाइंड द स्टोरी, अनदर, पंचवदिपालर्न, ई कन्नी कू जैसी शानदार फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है।

केजी जॉर्ज ने अपना जीवन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के नाम कर दिया, जिसका तोहफा उन्हें डैनियल पुरुस्कार के रूप में मिला। उन्होंने अपनी फिल्मों यवनिका, स्वप्नदानम, एडमिन्टे वारियेल्लू और इराकल के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीते। मलयालम सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए 2016 में उन्हें जेसी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *