छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल, मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योस्तव 2024 को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में 5 नवंबर को राज्योत्सव मनाया जाएगा। अब उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्योत्सव में शामिल होने के लिए 6 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति धनकड़ अंतिम दिन अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। उत्सव की शुरुआत 4 नवंबर से होगी। वहीं मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे। राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसे दीपावली के चलते आगे बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। यह राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसे दीपावली के चलते आगे बढ़ाया गया है।

सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिया है कि 5 नवंबर को जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकास विभागों की प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।


Spread the love