Video : सड़क निर्माण के दौरान धूं-धूं कर जली बोलेरो कार, सामने आई ये वजह, देखें वीडियो
February 28, 2024 | by livekhabar24x7.com
कवर्धा। जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। NH130 A में सड़क निर्माण में काम पर लगी बोलेरो कार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। मौके पर गाड़ी गाड़ी धू-धूकर जल रही है। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर आसपास रहने वालों की भीड़ जुट गई है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, दमकल की टीम को भी घटना की जानकरी दी गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई. घटना पोड़ी थाना क्षेत्र की है।
देखें वीडियो :-
Bolero Car में लगी आग pic.twitter.com/U1D3XSvj4X
— Raghav Raman (@RaghavR14678382) February 28, 2024
RELATED POSTS
View all