बिलासपुर। Video : रायपुर के दुर्गा कॉलेज से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर से भी एक ऐसी वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक वकील सरकारी मोबाइल यूनिट के डॉक्टर की पिटाई करते हुए दिख रहे है। बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद के चलते वकील ने डॉक्टर से मारपीट की। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और इसकी शिकायत की।
बताया जा रहा है कि यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बस्ती की है। मंगला बस्ती स्थित जोया रेसीडेंसी के सामने कुछ देर पहले गाड़ी साइड लगाने की बात पर डॉक्टर और वकील दंपत्ति में विवाद हो गया।