धमतरी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षक छात्र को गाली देते और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि डीपीएस स्कूल, धमतरी के शिक्षक श्रीमाली राय एक छात्र को मारते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद शिक्षक एक बच्चे से चप्पल से दूसरे छात्र को मारने के लिए कहता है। शिक्षक के खिलाफ कुरुद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ये वीडियो हुआ था वायरल
Livekhabar24x7.com ने मामले को जानने के लिए शिक्षक श्रीमाली और उनकी पत्नी से बात की। जिसके बाद मामले में ट्विस्ट आया। सामने आई कई जानकारी को उन्होंने गलत बताया और इसे मोलेस्टेशन का मामला बताया। साथ ही वायरल वीडियो में लिखा था कि टीचर आफ्टर ड्रिंकिंग। टीचर की पत्नी ने बताया कि उनके पति शराब नहीं पीते है। चलिए जानते है वायरल वीडियो की पूरी कहानी।
दरअसल, धमतरी डीपीएस स्कूल की ओर से एडवेंचर ट्रेकिंग के लिए बच्चों का टूर आयोजित किया गया था। चूकि श्रीमाली रॉय और उनकी पत्नी दोनों स्कूल में कार्यरत है। इसके चलते दोनों की ड्यूटी टूर पर लगी। शिक्षक श्रीमाली रॉय की ड्यूटी 11-12वीं कक्षा और उनकी पत्नी की ड्यूटी 6-10वीं कक्षा में लगी थी। टूर से पहले शिक्षक ने स्कूल प्रिंसिपल से अपने बच्चे वेदांत रॉय (7 वर्षीय) को साथ लेकर जाने की बात कही। दरअसल, श्रीमाली रॉय की एक पुत्री 7वीं कक्षा और पुत्र तीसरी कक्षा में पढ़ते है। सहमित के बाद वेदांत भी ट्रिप के लिए शामिल हो गया।
नई दिल्ली पहुंचने के बाद शिक्षक श्रीमाली रॉय की ड्यूटी दूसरे ग्रुप में लग गई। जिसके कारण श्रीमाली ने अपने बेटे को 6-10वीं कक्षा के ग्रुप में छोड़ देते है। टूर खत्म होने के बाद शिक्षक श्रीमाली रॉय को बेटे वेदांत ने बताया की उसके साथ दो भैया ने बहुत गलत किया है, सीने में दबाना और गलत हरकत कर रहे थे। श्रीमाली रॉय ने दोनों की पहचान पूछने पर वेदांत ने रूद्र चंद्राकर और सुब्रत चंद्राकर का नाम लिया। ये दोनों 10 कक्षा के छात्र है। इस दौरान आक्रोश में आकर शिक्षक श्रीमाली रॉय ने रूद्र चंद्राकर को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो वायरल हुआ। ये पूरी घटना 6 अक्टूबर, 2024 की है।
बुधवार यानी 9 अक्टूबर को डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक और उनकी पत्नी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। इसपर श्रीमाली ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी पर घटना में शामिल नहीं होने के बाद भी कार्रवाई की गई है। साथ ही कहा कि स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाकर मोलेस्टेशन की घटना को छुपाने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं आज गुरुवार को एक मोबाइल नंबर से धमकी भी देने का आरोप है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पूरे मामले को लेकर शिक्षक श्रीमाली राय ने कहा कि ये मोलेस्टेशन का मामला है। मेरे बच्चे (वेदांत) के साथ इन दोनों (रूद्र और सुब्रत) ने मिलकर जो-जो हारकत 7 साल के बच्चे के साथ की उसकी क्या सजा होनी चाहिए। अगर प्रशासन चाहे तो मै अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हूं। जिसे भी लगता है की मैने गलत किया वो मुझे कह सकता है। लेकिन रूद्र और सुब्रत ने मिलकर जो मेरे बच्चे के साथ किया है, उसकी आप लोग कल्पना भी नहीं कर सकते है। इन दोनों को जरूर सजा मिली चाहिए। घटना पर न्याय किया जाए।