ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान का शराब पीते वीडियो वायरल, नशे में चूर होकर सड़क पर ही लेट गया

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्दीधारी का ड्यूटी के दौरान शराब में धुत होने का वीडियो वायरल हुआ है। जहां CAF का एक जवान का शराब पीते वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो आमानाका के पास ब्रिज के नीचे का है। वीडियो में नजर आता है कि पुलिस जवान नशे में धुत होकर सड़क पर ही सो गया। बताया जा रहा है कि ये जवान किसी बटालियन से रायपुर शहर में ड्यूटी करने पहुंचा था। मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान भिलाई की 7वीं वाहिनी बटालियन के एक पुलिस जवान की ड्यूटी भी लगाई गई थी। वहीं डयूटी के दौरान पुलिस की कए करतूत ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है।

 

पुलिस जवान आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे शराब पीते हुए देखा गया। शराब का नशा इतना अधिक था कि जवान सड़क पर ही लेट गया। इस घटना का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात यह जवान नशे में धुत होकर सड़क पर बेसुध पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस घटना ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर बट्टा लगाया है।


Spread the love