कोंडागांव। Video : जिले के माकड़ी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मिरमिडा से शराबी शिक्षक का एक वीडियो सामने आया हैं। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरस भी हो रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय के कमरे में कुछ बच्चियां बेंच पर बैठी हुई नजर आ रही है। वहीं शिक्षक नशे में होने के कारण ठीक से चल और बोल नहीं पा रहे हैं।
इतना ही नहीं नशेड़ी शिक्षक बेशुद होकर क्लासरूम के पीछे लगे मेज पर लेट जाता है तो कभी लड़खड़ाते हुए चलने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में कोई अन्य नहीं बल्कि स्कूल का प्रधान पाठक रूपधर है जो शराब पीकर स्कूल पहुंचे है। शिक्षा के मंदिर में गुरु की यह करतूत शर्मनाक है, बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है।
देखें वीडियो