Live Khabar 24x7

Video : तेलंगाना के गृह मंत्री ने खोया आपा, गुलदस्ता देने में देरी करने पर सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारा, देखें वीडियो…

October 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

हैदराबाद। Video : तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि मंत्री ने अपना आपा खो दिया और अपने ही बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल गृह मंत्री महमूद अली तेलंगाना के मंत्री श्रीनिवास यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे। इस दौरान वे श्रीनिवास से गले मिले। लेकिन इसी बीच बॉडीगार्ड ने एक गलती कर दी? गलती सिर्फ ईंटे की उन्होंने साहब को गुलदस्ता नहीं थमाया।

गार्ड की हरकत गृह मंत्री को इतनी चुभ गई कि उन्होंने भरी महफ़िल में अपने गनमैन पर हाथ उठा दिया। वीडियो में ऐसा लगता है कि गृह मंत्री का इरादा मंत्री यादव को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई देने का था। मंत्री के असंवेदनशील व्यवहार पर सवाल खड़े कर रहा है। यह देखने वाली बात होगी कि इस मंत्री पर पार्टी क्या कार्रवाई करती हैं।

https://x.com/CoreenaSuares2/status/1710191491078086900?s=20

 

RELATED POSTS

View all

view all