Video : लोको पायलट के बिना 80 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, रोकने में रेलवे के छूटे पसीने, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो
February 25, 2024 | by livekhabar24x7.com
श्रीनगर: जम्मू के कठुआ में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 80 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई। जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोगों ने रेलवे पर सवाल खड़े किए तो कुछ का कहना है कि ये कैसा विकास है।
A Freight Train was standing at Kathua Station in Jammu.
Suddenly, it started running WITHOUT the PILOT 😵
Train drove for 80+ kms WITHOUT any DRIVER.
Train was stopped near Ucchi Bassi in Mukerian, Punjab.
Now,@RailMinIndia has initiated an inquiry.pic.twitter.com/AkE13dDnVj
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) February 25, 2024
मामले को लेकर जांच शुरू
मामले को लेकर जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं फिलहाल इस घटना में कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसा ही एक मामला साल 2020 में झारखंड से सामने आया था। एक मालगाड़ी बरसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इस दौरान ट्रेन अचानक रोल होना शुरू हुई। इसके बाद ट्रेन ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी और 100 की रफ्तार पर दौड़ने लगी।
RELATED POSTS
View all