Live Khabar 24x7

Video : लोको पायलट के बिना 80 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, रोकने में रेलवे के छूटे पसीने, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

February 25, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

श्रीनगर: जम्मू के कठुआ में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 80 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई। जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोगों ने रेलवे पर सवाल खड़े किए तो कुछ का कहना है कि ये कैसा विकास है।

मामले को लेकर जांच शुरू

मामले को लेकर जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं फिलहाल इस घटना में कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

ऐसा ही एक मामला साल 2020 में झारखंड से सामने आया था। एक मालगाड़ी बरसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इस दौरान ट्रेन अचानक रोल होना शुरू हुई। इसके बाद ट्रेन ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी और 100 की रफ्तार पर दौड़ने लगी।

RELATED POSTS

View all

view all