Video : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में लोगों ने कोतवाली थाने में जमकर बवाल कटा। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। दरअसल, एक युवक ने गुरुवार को थाने में फांसी लगा ली। युवक को एक मामले में पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। घटना की सूचना पर कांग्रेस पार्टी के भी कुछ लोगों के पहुंचने की खबर है। लोगों की भीड़ लगातार थाने के बाहर जमा होना शुरू हो गई।
मिली जानकारी अनुसार,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में चपरासी के पद पर काम करने वाले युवक और उसके साथी स्वास्थ्यकर्मी आज कोतवाली थाने पहुंचे थे। मृतक का नाम गुरुचरण मंडल था, जो संतोषीनगर गाँव का निवासी था। थाने पहुंचे लोग घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। वहीं मृतक के पिता को भी थाने के अंदर रखा गया था।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश
कोतवाली थाने के सामने पहुंचे लोगों ने आक्रोश में हाइवे भी जाम कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग सड़कों पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए। कोतवाली थाने के सामने मृत युवक के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसी झड़प में पुलिस थाने की रेलिंग टूट गई।
लोगों का ग़ुस्सा बढ़ते ही जा रहा था, और कुछ देर बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों और थाना परिसर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है।