रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती स्कूल में जमकर बवाल हो गया हैं। कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। जिसके बाद विकास उपाध्याय को पुलिस सड़क ने जाने के लिए कहा लेकिन वो कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती स्कूल में वोटिंग चल रही थी। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय वहां पहुंचे। किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जिसके बाद पुलिस उन्हें वहां हटाने लगी लेकिन वो नहीं मानें और धरना देकर बैठ गए। उनका कहना था कि, तत्काल कलेक्टर को बुलाया जाय। उनके धरने की वजह से सड़क पर तक़रीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
विकास उपाध्याय के धरने पर भाजपा नेताओं ने उन पर साधते हुए कहा कि, कांग्रेसी मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ऐसी हरकत कर रहे हैं।