नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। सूची में इसमें चंडीगढ़ से मनीष तिवारी और मंडी से विक्रमादित्य सिंह को उतार दिया गया है। पार्टी ने सबसे ज्यादा ओडिशा से अपने प्रत्याशी उतारे हैं, हिमाचल से दो और गुजरात से भी चार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस ने चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, गुजरात के मेहसाणा से रामजी ठाकुर,अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मत सिंह पटेल, राजकोट से परेश भाई धनानी, नवसारी से नैशध देसाई, हिमाचल की मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी, ओडिशा के क्योंझर से मोहन हेबराम, बालेश्वर से श्रीकांत कुमार जीना, भद्रक से आनंद प्रसाद सेठी, जजपुर से आंचल दास, धेनकनाल से सष्मिता बेहरा, जगतसिंहपुर से रविंद्र कुमार सेठी, पुरी से सुचारिता मोहंती, भुवनेश्वर से यासिर नवाज को मौका दिया गया है। कांग्रेस ने इसके अलावा गुजरात में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है। विजापुर से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल, पोरबंदर से राजू भाई भीमा भाई ओरेद्रा, मानवदर से हरि भाई गोविंद भाई कंसगरा, खमबात से महेंद्र सिंह हरि सिंह परमार और वघोडिया से कन्नू भाई को टिकट मिला है।
इस सूची के बाद भी कांग्रेस की यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट अभी भी सूनी पड़ी है। कांग्रेस के लिए इन दोनों ही सीटों पर अभी तक कोई चेहरा फाइनल नहीं हो पाया है। अटकलें हैं कि प्रियंका को रायबरेली से उतारा जा सकता है, लेकिन उसका भी ऐलान नहीं किया गया है। अमेठी में तो राहुल गांधी की तरफ से चुनाव लड़ने पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है, ये अलग बात है कि कांग्रेस के ही नेता उन्हें मनाने में लगे हैं।