ग्रामीणों ने पकड़ा 100 मवेशियों से भरी ट्रक, मृत अवस्था में मिली 13 गाय, पूर्व सीएम बघेल ने साय सरकार पर लगाए ये आरोप
February 14, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। राजधानी से सटे हीरापुर के स्थानीय निवासियों ने 100 मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ा है। जिसमें 13 गाय मृत अवस्था में मिली है। वहीं ग्रामीणों ने तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि एसपी-आईजी ने सभी थाना प्रभारियों पर अवैध कारोबार पर नकेल कसने सख्त निर्देश दिए है। सीएम साय ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय में मीटिंग लेकर सख्त हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए पुलिस कप्तान जिम्मेदार होंगे। इसी कड़ी में पुलिस अफसरों द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। लगातार आरोपियों पर कार्रवाई जारी है।
Read More : CG Breaking : CM विष्णुदेव साय ने आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, भक्तों में दिखा गजब का उत्साह, देखें Video
इस घटना सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी। पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है।
भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा।

RELATED POSTS
View all