बांग्लादेश में हिंसा चरम पर! हिन्दु सिंगर राहुल आनंद के घर को किया आग के हवाले, एक्टर शान्तो खान और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या
August 7, 2024 | by Nitesh Sharma

ढाका। बांग्लादेश में हिंसा कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा खबरों के अनुसार हिंदू सिंगर राहुल आनंद के घर भीड़ ने आग लगा दी है। वहीं, एक्टर शान्तो खान और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
एक्टर के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। इतना ही नहीं, वे एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। बताया जा रहा है कि दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसकी पुष्टि बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया पर की है।
Read More : छत्तीसगढ़ में अब तक 709.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, इस जिले में हुई सबसे अधिक बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हो गए थे। इस दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उस समय तो उन्होंने खुद को बचा लिया, लेकिन बाद में हमलावरों ने दोनों की हत्या कर दी।
बता दें कि सलीम बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। वहीं, उनके बेटे और एक्टर शान्तों खान ने इस फिल्म में मुजीबुर का किरदार अदा किया था। इन घटनाओं के बाद से बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है।
RELATED POSTS
View all