सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, पुलिस की सुरक्षा को भेदकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, गाड़ियों को किया आग के हवाले

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बलौदाबाजार। जिले में सतनामी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच प्रदर्शनकारी पुलिस की सुरक्षा को भेदकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। 3–4 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्टर परिसर पहुंच कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read More : CG News : दंतैल ने फिर मचाया उत्पात, ग्रामीण महिला को उतारा मौत के घाट, पति ने भागकर बचाई जान

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सतनामी समाज के आस्था के प्रमुख केन्द्र गिरौदपुरी धाम से लगा हुआ महकोनी ग्राम के पास गुरु घासीदास जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी के नाम से अमर गुफा स्थित है। जहां पर कई वर्षों से गुरुगद्दी और जैतखाम स्थापित है। प्रतिदिन पुजारी सुबह-शाम पूजा करते हैं। बीते 15 जून की रात में असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित ढंग से तीन जैतखाम को आरी से काट-काट कर फेंक दिया गया।


Spread the love