वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, धारदार हथियार से दिया गया वारदात को अंजाम, घर पर क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पटना। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई है। उनके आवास पर आज सुबह क्षत-विक्षत हालत में उनकी लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या की है। घर पर सारे सामान बिखरे पड़े हैं। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मामले की जांच शुरू की। इसके कुछ देर बाद ही राज्य सरकार ने आईपीएस काम्या मिश्रा को जांच की कमान सौंपते हुए एसआईटी गठन की घोषणा की।

Read More : Murder : जगदलपुर में मां-बेटे की हत्या, घर में लहूलुहान पड़े मिले शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

क्षेत्र के डीएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है। मृतक जीतन सहनी अपने घर मे सो रहे थे इस दौरान चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन हैं। मुकेश साहनी और उनके भाई संतोष सहनी बाहर रहते हैं। उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपनी ससुराल मुंबई में रहती हैं। घटना के वक्त घर में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अकेले ही थे।


Spread the love