कोटा। Viral Video : राजस्थान के कोटा शहर के एक अस्पताल में व्हीलचेयर ना मिलने पर स्कूटी में पेशेंट को लेकर जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से वकील और अस्पताल प्रबंधन से सवाल किए जा रहे है। सोशल मिडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मामलें पर अस्पताल प्रबंधन का भी बयान सामने आया है।
पूरा मामला कोटा श्हर के MBS अस्पताल है। यहां मनोज जैन नाम के वाकिन ने अस्पताल में व्हीलचेयर ढूंढने का प्रयास किया, अस्पताल प्रबंधन से इस व्हीलचेयर की मांग की, लेकिन मना कर दिया गया। वकील पिता वापस लौटे और बेटे को स्कूटी में बैठा कर के सीधे अस्पताल में एंट्री मारी।
इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद सभी अपनी अपनी प्रतिक्रया दे रहे है। मामला तूल पकड़ने के बाद वकील पिता सामने आकर अपना बयान दिया है।
एमबीएस अस्पताल के उप अधीक्षक कर्णेश गोयल ने कहा, बेटे के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से मनोज जैन व्हीलचेयर की मांग कर रहे थे। चूंकि, व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं थी ऐसे में अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें स्कूटी को गेट तक लाने की इजाजत दे दी, लेकिन वो अपनी स्कूटी के साथ लिफ्ट में दाखिल हो गए।
वहीं, वकील मनोज जैन का कहना है कि मैं व्हीलचेयर तलाश रहा था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मुझे व्हीलचेयर नहीं दी। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं अपने बेटे को स्कूटी में बिठाकर लिफ्ट में दाखिल हो सकता है। ऐसे में उन्होंने मुझे अनुमति दे दी। हालांकि, अब उन्होंने मेरी स्कूटी की चाबी ले ली है।
#WATCH | I was searching for a wheelchair but the hospital authority did not provide it. I asked them if I can take my son on my electric scooter inside the lift and they allowed me. Now they have taken the keys of my scooter: Advocate Manoj Jain pic.twitter.com/fpH9yatLoF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 17, 2023
गौरतलब है कि मनोज जैन नामक व्यक्ति के बेटे का पैर फ्रैक्चर हो गया था। ऐसे में वह बेटे का इलाज कराने के लिए एमबीएस अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल प्रशासन के पास व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं थी। जिसके बाद पिता ने स्कूटी लेकर लिफ्ट में दाखिल हो गए और अस्पताल प्रशासन ने स्कूटी की चाबी रख ली।