Live Khabar 24x7

कस्टम मीलिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई, खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव को ईडी ने हिरासत में लिया

April 30, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Transfer Breaking

 

रायपुर। ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाला मामलें में बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू में बयान देने पहुंचे खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव मनोज सोनी को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम अचानक पहुंची और पूर्व मार्कडेड एमडी मनोज सोनी को गाड़ी में बैठाकर ले गई।

इससे पहले ईओडब्लू ने कस्टम मीलिंग घोटाले में जांच तेज कर दी है। हजारों करोड़ के घोटाले में कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से कल पूछताछ हुई थी और आज खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और बीएसएनल अधिकारी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए ईओडब्लू तलब किया गया है। मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी भी रहे हैं।

मनोज सोनी के खिलाफ ईओडब्लू में भी केस दर्ज है। सोनी के ठिकानों पर ईडी का दो बार छापा भी पड़ चुका है। इसी कस्टम मीलिंग घोटाले में ईओडब्लू ने भी मुकदमा दायर किया है। इसमें मनोज सोनी, रोशन चंद्राकर समेत कई अफसरों, कांग्रेस नेताओं और राईस मिलरों के नाम हैं।

RELATED POSTS

View all

view all