रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने कई प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई हैं। व्यापम की अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रात परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।
बता दे कि व्यापम ने इसके पहले परीक्षा की संभावित तिथि 12 फरवरी को जारी की थी। उस वक्त लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की गई थी। अब चुनाव की तारीखों केआधार पर व्यापम ने नई समय सारिणी घोषित की है।
प्रवेश परीक्षा की नई तिथियां
पीईटी, प्रीएमसीए और पीपीएचटी – 13 जून
पीएटी, पीव्हीपीटी – 16 जून
प्री बीए-बीएड व बीएससी- बीएड – 16 जून
पीपीटी – 23 जून
प्री बीएड और डीएलएड – 30 जून
बीएससी नर्सिंग, पोस्ट नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग – 7 जुलाई