Vyapam Model Answer : व्यापम ने दोबारा जारी किया मॉडल आंसर, पुराने मॉडल आंसर पर हुआ था बवाल, जानें पूरा मामला…

Spread the love

रायपुर। Vyapam Model Answer : व्यामम की तरफ से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के तहत सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण), सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) के संविदा पदों पर भर्ती परीक्षा 13 जून को ली गई थी। जिसके बाद 28 जून को इस परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी किया गया था। व्यापम के मुताबिक सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि के कारण त्रुटिपूर्ण मॉडल उत्तर जारी हो गये थे। हालांकि रमन सिंह ने इस परीक्षा के मॉडल आंसर के आधार पर व्यापम पर सवाल खड़े किये थे।

Read More

 

 

जिसके बाद व्यापम ने मॉडल आंसर को हटा दिया था। गुरुवार की देर शाम संशोधित मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये गये हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर संशोधित मॉडल उत्तर देख सकते हैं अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरी पर सप्रमाण दावा-आपत्ति 02.07.2023 रात्रि 11.59 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

इस तरह से करें दावा आपत्ति

पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News
 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *